logo.png

Entrance Exam

University D.P.Ed. Entrance Examination - AUG,2025-2026

शैक्षिक योग्यता : कक्षा 12 या उसके समकक्ष 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो।

आयु : आयु गणना का आधार इस वर्ष की 30 जून 2025 को होगा। 30 जून 2025 जून को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष होगी । शेष आयु में छूट राज्य सरकार नियमानुसार।

शारीरिक दक्षता परीक्षण : प्रवेश हेतु अंतिम वरीयता बनाने से पूर्व शारीरिक दक्षता परीक्षण उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसका वरीयता निर्धारण में कोई योगदान नहीं है।
वरीयताे का आधार 100 अंक मानकर किया जायेगा।
उच्च माध्यमिक परीक्षा (कुल प्राप्तांक का 60 प्रतिशत) 60 अंक
खेल प्रमाण पत्र के अधिकतम अंक 40 अंक

वर्गसमयदूरी
महिला वर्ग12 मिनट1800 मीटर
पुरुष वर्ग12 मिनट2200 मीटर

बिना खेल प्रमाण पत्र के फार्म निरस्त माना जायेगा

Approved by National Council for Teacher Education


ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
No need to submit hard copy of online application form

शारीरिक दक्षता परीक्षण के समय समस्त मूल दस्तावेज तथा उनकी दो फाॅटों काॅपी सेट साथ में लेकर आना अनिवार्य है।

जिन अभ्यर्थियो द्वारा फार्म भरा गया है और फाइनल सबमिट या पेमेंट नहीं हो पाई है। वह 19 अगस्त, 2025 तक फाॅर्म की पेमेंट जमा करवा सकते है। कोर्स के अनुसार कम आयु व अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जायगा। निर्धारित आयु सीमा वाले अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जायेगा।

समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रस्तावित प्री-डी.पी.एड. शारीरिक दक्षता परीक्षण सत्र 2025-26, जो कि 28 अगस्त, 2025 से 30 अगस्त, 2025 प्रातः 07ः00 से शाम 05ः00 बजे तक रखा गया है। समस्त अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.tantiauniversity.com से 21 अगस्त 2025 को दोपहर 02:00 बजे के बाद डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है । जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म आयु व फीस की वजह से निरस्त किये गए है। उनकी सूची जारी कर दी गयी है। यदि किसी अभ्यर्थी के फार्म में किसी प्रकार की कोई त्रुटि या आपत्ति है तो वह दिनांक 19 अगस्त, 2025 शाम 04ः00 बजे तक दूरस्त करवा सकते है। ( समय सीमा समाप्त हो चुकी है )
  • 1. Forms Accepted and Eligible
  • 2. Forms Rejected due to Under Age
  • 3. Forms Rejected due to Upper Age
  • 4. Forms Not Submitted or incomplete
  • 5. Date Extended for Absent Candidates
टांटिया विश्वविद्यालय द्वारा डी.पी.एड. सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण दिनांक 28.08.2025 से 30.08.2025 तक करवाया गया था। जिसमें वरीयता एवं वर्ग श्रेणी के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों की प्रथम प्रवेश सूची आज दिनांक 16.09.2025 को जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी दिनांक 17.09.2025 से 03.10.2025 तक स्वयं टांटिया विश्वविद्यालय प्रवेश विभाग में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है।
D.P.Ed. First Merit List 2025-26
Last Date of Form Submission Online 05/08/2025
Date of Physical Fitness Test 28/08/2025  to  30/08/2025  
Physical Fitness Test Time 07:00 AM  to  05:00 PM
Form Fee (Rs.) ₹ 1250
Physical Fitness Test Venue Sports Complex, Tantia University, Sri Ganganagar
Subjects & Seat Offered:
Note: Number of seats may be increased or decreased, if any vacancy arises or falls before entrance exam or after interview result.
  • Diploma in Physical Education (Regular Course)
  • Document's Required
    Original documents of selected candidates to be provided at the time of counseling.
    You are requested to bring the following original documents at the time of interview/counseling
  • 10th
  • 12th
  • Migration Certificate
  • Caste Certificate
  • Character Certificate (C.C.)
  • Domicile Certificate
  • Transfer Certificate (T.C.)
  • Character Certificate
  • Sports Certificate
  • 05 Photographs
  • Helpline Number's For any Inquiry feel free to contact us at -
    Regarding Physical Fitness Test Enquiry :
    +91 9461801805
    +91 9414093050

    Regarding Online Payment Help:
    +91-9414093050
    Apply Now Back

    Hosted & Managed By : Tantia University | All Rights Reserved.